प्राकृतिक खेती:खेती के एक स्थायी तरीके का समन्वयन !
प्राकृतिक खेती, खाद्य असुरक्षा, किसानों की निराशा, तथा खाद्य और पानी में कीटनाशक और उर्वरक अवशेषों के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं , ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं जैसी विभिन्न समस्याओं का समाधान प्रदान करती है । इसमें रोजगार पैदा करने की भी क्षमता है, जिससे ग्रामीण युवाओं का पलायन रूकेगा। प्राकृतिक खेती, जैसा कि नाम से पता चलता है, कम निवेश से अधिक उपज प्राप्त करने की कला, अभ्यास और, तेजी से, प्रकृति के अनुरूप कार्य करने का विज्ञान है।