डॉ. राजीव कुमार, माननीय उपाध्यक्ष, नीति आयोग की अध्यक्षता में 16 जून 2021 को प्राकृतिक खेती के संवर्धन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्थायी कृषि को बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए, प्राकृतिक खेती के संवर्धन के लिए डीएवाई-एनआरएलएम की रणनीतियों और पद्धतियों के प्रमुख पहलुओं पर एक प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, गुजरात, मेघालय, सिक्किम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार में अनाज फसलों के लिए और बागवानी फसलों के पांच स्तरीय प्रतिरूप हेतु लोक भारती फाउंडेशन की भागीदारी के साथ प्रायोगिक अध्ययन प्रारंभ करने का प्रस्ताव किया गया।

WP-Backgrounds by InoPlugs Web Design and Juwelier Schönmann