नीति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष के गुजरात दौरे के दौरान नीति आयोग और गुजरात विश्वविद्यालय के मध्य संस्थागत साझेदारी हेतु एक आशय विवरण (एसओआई) पर 7 सितंबर, 2021 को हस्ताक्षर किए गए। यह आशय विवरण (एसओआई) भारत में ज्ञान साझाकरण और नीतिगत विकास को सुदृढ़ करने हेतु नीति आयोग और गुजरात विश्वविद्यालय के मध्य तकनीकी सहयोग पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य कृषि और इसके संबद्ध क्षेत्रों में प्रोत्साहन एवं सहयोग को बढ़ावा देना है। सहयोग के क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती, सहयोगात्मक अनुसंधान अध्ययन, कृषि की सर्वोत्तम पद्धतियों के प्रति जागरूकता पैदा करने आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता निर्माण शामिल है।

WP-Backgrounds by InoPlugs Web Design and Juwelier Schönmann